जन दर्शन- विकास
धनबाद में मौर्य सहित कई ट्रेनें 8 नवंबर तक रहेंगी प्रभावित, रेल पटरी दोहरीकरण कार्य को लेकर रेलवे ने लिया फैसला !!!
मिथिलेश पांडे - कतरास प्रतिनिधि

धनबाद :- पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेलखंड पर पटरी के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन पर कमीशनिंग व भटनी-पिवकोल के बीच बाइपास लाइन निर्माण सहित अन्य जरूरी कार्य को लेकर 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को डायवर्ट किया गया है. इस दौरान 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, 4 से 8 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग और 8 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा।हटिया से 27 अक्टूबर को खुलने वाली हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया से दो घंटे, जबकि 28, 30 अक्टूबर और 3, 4, 5, 6 व 7 नवंबर को एक घंटा विलंब से खुलेगी।