जन दर्शन- विकास
कतरास इलाके में दुर्गोत्सव में रानीबाजार, रेलवे व जीएनएम मैदान में लगा मेला 28 अक्टूबर तक चलेगी
मिथिलेश पांडे - कतरास प्रतिनिधि

धनबाद :-कतरास इलाके में दुर्गोत्सव में रानीबाजार, रेलवे व जीएनएम मैदान में लगा मेला 28 अक्टूबर तक चलेगी.लेकिन मेला देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.बुधवार को ऐसा हुजूम उमड़ा की लोगो को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी.
ईस्ट कतरास से ही जाम से जूझना पड़ा.गुहीबांध बस स्टैंड से लेकर कलाली फाटक, कतरी नदी से अंगारपथरा तक वाहनों की कतार से लोग परेशान रहे.जबकि जीएनएम मैदान के फोरलेन सड़क पर भी लिलौरी मंदिर फाटक से भटमुड़ना तक वाहनों की कतार लगी रही.
जाम को देख भटमुड़ना फोरलेन सड़क के कट रास्ते को पुलिस ने बंद करवा दिया.