Advertisement
जन दर्शन- विकास

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर का आठवां जोनल युवा सम्मेलन का आयोजन !!!

धनबाद - प्रतिनिधि

धनबाद:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर का आठवां जोनल युवा सम्मेलन का आयोजन डीडीयू मंडल के अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ जिसमे पांचो मंडलों से हजारों युवा रेल कर्मचारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया | सबसे पहले ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉमरेड डीके पांडेय द्वारा झंडा तोल्लन किया गया एवं शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा महामंत्री ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ,विशिष्ट अतिथि कॉमरेड डीके पांडेय अध्यक्ष /ईसीआरकेयू एवं कॉमरेड एस0एन0पी0 श्रीवास्तव महामंत्री/ईसीआरकेयू के साथ अन्य केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड डीके पांडेय अध्यक्ष ईसीआरकेयू ने किया और कहा कि युवाओं ने किसी संघर्ष की शुरुआत की है तब वह हर आंदोलन कामयाब हुआ है एनपीएस को खत्म करने के लिए यूनियन हमेशा युवा रेल कर्मचारियों के साथ है एवं आगामी संघर्ष में ईसीआरकेयू के युवा पूरे जोश के साथ भाग लेंगे!जोनल युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा की पुरानी पेंशन हमारे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं है बल्कि यह हमारे बुढ़ापे का सहारा यानी सोशल सिक्योरिटी है | इसे छीनने की कोशिश हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे |

हम नहीं राजनीति कर रहे हैं और नहीं हमारा मुद्दा राजनीतिक है सरकार को इस मसले का राजनीती चश्मे से न देखकर कर्मचारी हित को ध्यान में रखकर करना चाहिए आज जो लोग रिटायर हो रहे हैं उन्हें 30000 की जगह 3000 पेंशन मिल रहा है | यह एआइआरएफ को कतई मंजूर नहीं है इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है | यह मुद्दा ऐसा है जिससे हर केंद्रीय कर्मचारी राज्य कर्मचारी शिक्षक जुड़ा है इसीलिए हम सभी को एक झंडे के नीचे आना होगा | हमारी कोशिश है कि हम इस लड़ाई को बीच गांव ,ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर और केंद्र तक ले आए |

मुझे खुशी है कि इस मुद्दे पर देश भर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है | मैं जहां कहीं भी जाता हूं वहां चाहे राज्य कर्मचारी हो शिक्षक हो या फिर केंद्रीय कर्मचारी सभी का कहना है कि वह सब संयुक्त मंच के साथ है | इसका नतीजा आप लोगों ने 10 अगस्त 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान के प्रदर्शन में देखने को मिला जिसमें 5 लाख से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर सरकार को अपनी ताकत दिखाने का काम किया है | आगे इन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बात पर सरकार अर्थव्यवस्था का रोना रोती है एक और नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है कर्मचारियों के नाम पर खाली खजाना दिखाया जाता है यह सब चलने वाला नहीं है |

सच्चाई यह है कि यह सरकार वोट के चोट से डरती है हमें तय करना होगा कि अब देश पर वही राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा | हमें सरकार को 2024 का डर दिखाना होगा आने वाले नवंबर माह में हमारी मांग नहीं मानने पर हम हड़ताल पर जाने के लिए कर्मचारियों के बीच गुप्त मतदान करने का काम करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में युवाओं की अहम योगदान होगा बड़ी संख्या में युवा रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉमरेड एस0एन0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि हाजीपुर जोन पूरे भारतीय रेलवे में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने में हमेशा आगे रहा है | लेकिन यहां के रेल कर्मचारियों की बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने में जोनल प्रशासन विफल रहा है |वर्तमान में सभी विभागों में बहुत पद रिक्त पड़े हैं काम का बोझ वर्तमान कर्मचारियों पर लाद दिया गया है |

आगे इन्होंने कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है सरकार इसे चैरिटी या चुनावी रेवड़ी समझने का भूल न करें कि जब चाहे इसे बंद कर दो हमारी एक ही लक्ष्य है की पुरानी पेंशन बहाल करना इसके लिए हम सभी को पूरी ताकत लगाना है | पुरानी पेंशन की बहाली के अलावा हमारे कई मांगों पर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है ऐसे में हमारे सामने संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है इसीलिए जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष जारी रखें |

श्री श्रीवास्तव ने आए दिन रेल कर्मियों पर हो रहे रन ओवर की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए रेल प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा मुहैया करने की मांग की | कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए डीडीयू मंडल के सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी शाखा पदाधिकारियों को विशेष धन्यवाद दिया !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस0डी0 मिश्रा, मिथिलेश कुमार ,केदार प्रसाद,बी0बी0पासवान, बी0पी0 यादव, मोहम्मद जियाउद्दीन, के0के0 मिश्रा, रमेश चंद्रा, मनीष कुमार ,मनोज पांडेय, श्रीराम सिंह, भैया लाल ,संजय कुमार शर्मा, सुल्तान अहमद, मुकेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिंह,नीरज कुमार,सुमेन दत्त,नेताजी सुभाष,एके तिवारी,बीके दुबे,सुनील सिंह,आर एन चौधरी,बीके साहू,इंद्रमोहन बीके झा संजीव नयन अजय कुमार उमेश सिंह रणधीर सिंह जेके साहू रूपेश कुमार आर गोप अजय कुमार सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे |
उपरोक्त जानकारी ईसीआरकेयू के नेताजी सुभाष और एन के खवास द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}