Advertisement
जन दर्शन- विकास

सरकारी कोटि के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक की मासिक गुरु गोष्ठी – सह- समीक्षात्मक बैठक हुई !!!

धनबाद : प्रतिनिधि

धनबाद-निरसा:- निरसा प्रखंड के सभागार में सरकारी कोटि के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक की मासिक गुरु गोष्ठी – सह- समीक्षात्मक बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरसा_ सह- समन्वक प्रखंड संसाधन केंद्र निरसा स्वप्न कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई!बैठक में आर आर अभियान 2023, प्रयास कार्यक्रम, आधार एवं खाता खुलवाने, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण वाटिका निर्माण ,ई कल्याण छात्रवृत्ति ,साइकिल, पोशाक, सामाजिक अंकेक्षण, विद्यालय विकास अनुदान ,ई विद्या वाहिनी पर छात्रों उपस्थित, शिक्षक के बायोमेट्रिक उपस्थिति, पाठ्यपुस्तक वितरण, ज्ञानसेतु आधार रेखीय आकलन ,मध्यान भोजन , एसएमएस ,रसोईया प्रशिक्षण , पीएम योजना का पंजीयन ,एस्पायर अवार्ड पंजीयन,नवोदय प्रवेश परीक्षा पंजीयन , स्वच्छता पकवाड़ा, पाकशाला, शौचालय, विद्यालय परिसर की साफ सफाई आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मंडल ने कहा कि विभागीय नियमों का अनुपालन करें विद्यालय के प्रधान शिक्षक को निर्देशित करते हुए मंडल ने कहा कि विभिन्न विद्यालय गतिविधियां स्कूल में संचालित रखें यदि कोई समस्याएं आती है तो हमें अवगत कारयेताकि समस्या का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके।

बैठक में प्रमोद कुमार झा, सुनील भगत ,सागर दरिप्पा, ख्वाजाउद्दीन अंसारी, वकील टूड्ड ,धीरेंद्र नाथ तिवारी, कामू प्रसाद, राम उचित रजक, सुधीर पांडे, मुरारी कुमार सिंह, विनोद यादव, सुरेंद्र कुमार वर्मा, विष्णु लाल किस्कू,कल्याणी रजवार ,पापीया सेनगुप्ता, बसंती मरांडी ,अपर्णा रुद्र,पवन करण ,योगेश दत्त ,चंदन मिश्रा, कालीचरण कुमार कमलेश चौहान, प्रसनजीत मुखर्जी ,विनोद कुमार चौधरी, उज्जवल झाल आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}