Advertisement
जन दर्शन- विकास

वृक्षारोपण करने से हमारा वातावरण शुद्ध होता है जिससे हमें शुद्ध प्राणवायु मिलेगी :-प्रमोद झा !!!

धनबाद : प्रतिनिधि

धनबाद-एगारकुंड:- एगारकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय एगारकुंड,निरसा_3 में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2023 के तत्वावधान में विद्यालय में हरियाली हेतु अभियान कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि विद्यालय में एको क्लब का गठन पर उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की गतिविधियां आयोजित की गई।

विद्यालय के अंदर एवं बाहर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। झा ने कहा कि वृक्षारोपण करने से हमारा वातावरण शुद्ध होता है जिससे हमें शुद्ध प्राणवायु मिलेगी। वृक्षारोपण करने से पर्यावरण साफ होगा वृक्षारोपण से पौधों की संख्या बढ़ेगी हमारी प्रकृति हरी-भरी होगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन कम से कम 1 लीटर पानी की बचत करनी चाहिए उन्हें विवेकपूर्ण तरीके से पानी का उपयोग विद्यालय और घर में पानी की न्यूनतम बर्बादी करनी चाहिए इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा, प्रमोद राव ,विदन मंडल ,कुमारी सोना दास, विधान दास ,योगेंद्र प्रसाद ,बाल संसद के प्रधानमंत्री अंजली कुमारी ,सिमरन कुमारी रौनक कुमार, मुन्ना मोदक ,राहुल कुमार ,अभय बाउरी,रूपामोदी कोडा, लवली कुमारी,विनय कुमार ,सुषमा कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,सुलोचना बाउरी, खुशी कुमारी गुंजन कुमारी ,बिट्टू बाउरी तमन्ना खातून ,गुंजन कुमारी प्रतीतकोडा,विवेक बाउरी, विशाखा बाउरी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}