Advertisement
जन दर्शन- विकास

केएमसीईएल कारखाने के समीप लगा नीम का विशालकाय पेड़ कागज तिनके की तरह गिरा !!!

धनबाद-विशेष : प्रतिनिधि

धनबाद-चिरकुंडा:- पर्यावरण दिवस हो या कोई सरकारी कार्यक्रम हो हम शपथ लेते है पर्यावरण की रक्षा करेंगे ,पेड़ लगाने की, स्वच्छता की ;लेकिन क्या हम सिर्फ शपथ ही लेंगे या इस पर सही तरीके से अपना कर्तव्य निभायेंगे।

बता दे कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 बागानघोड़ा में केएमसीईएल कारखाने के 5 नंबर गेट के समीप लगा नीम का विशालकाय पेड़ कागज तिनके की तरह गिरा।

आम जनता ने बताया कि केएमसीईएल कारखाने को खरीदने वाली कंपनी द्वारा लोहा तो निकाल लिया गया अब जमीन के अंदर दबे लोहा या केबल को निकलने के लिए मट्टी खोदी जा रही हैं जिससे पेड़ की नीव कमजोर हो जा रही हैं और अंग्रेजों के समय के लगे विशाल पेड़ गिर जा रहे हैं। ये एक दुखद घटना है यहां जनता और सरकार पर्यावरण संरक्षण को संभालने में लगी हैं वहीं ऐसी घटना जो की एक तरह से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हैं शर्मनाक घटना हैं।

क्योंकि एक पेड़ को पौधे से पेड़ बनने में 10 से 20 वर्ष लग जाते है और चंद पल में पेड़ को गिरा दिया जाता हैं। उसके बाद बता दे की जो पेड़ गिरा वहा लोग बैठते हैं जब ये पेड़ गिरा उस वक्त वहा कोई नही था जिस कारण बड़ी घटना होने से बच गई।

वही लोगो ने कहा कि ऐसे लोग पे कार्यवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा गलत काम ना कर सके। उन्होंने कहा की कारखाने के अंदर ऐसे सैंकड़ों पेड़ लगे थे जिनको काटा गया हैं। बता दे कि जो पेड़ वो नीम का पेड़ हैं जो एक तरह से जीवनदायनी पेड़ माना जाता हैं यह तक की ये पेड़ पूजनीय भी होता हैं।

जनता के द्वारा ऐसी घटना की निंदा की जा रही हैं! वही चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पेड़ काटने की घटना कोई नई बात नहीं है। आमलोगों ने कहा की ऐसे घटना को विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लेना चाहिए और आगे से ऐसी घटना ना हो उसके लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे की पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे और पेड़ो को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}