नांदेड़: सर्वधर्मैया विवाह सोहाला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 51 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस कार्यक्रम में उनके बहुमूल्य प्रदर्शन के लिए समिति द्वारा नागनाथ महादापुरे सचिव – परम सांस्कृतिक बहुउद्देशीय धर्मार्थ सोसायटी , नांदेड़ को सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।