Advertisement
The Corporate Times

निरसा विधानसभा क्षेत्र के मेढा ग्राम में बनने जा रहा हैं !!!

सरबजीत सिंह

धनबाद-मैथन:-भारत सरकार विद्युत मंत्रालय, रेल मंत्रालय और दामोदर घाटी निगम के सामंजस्य से निरसा विधानसभा क्षेत्र के मेढा पंचायत अंतर्गत देश का दूसरा हाईटेक पावर ई – हाउस बनने जा रहा है।

जिसमें 33/केवी और 11 /केवी का विद्युत उपकेंद्र बनाया जाएगा। यह एक प्रकार का संपूर्ण ऑटोमेटिक पावर उपकेंद्र बनाया जाएगा। इसी तरह का पहला विधुत उपकेंद्र मुंबई में है उसके बाद यह दूसरा हैं लेकिन मुंबई से भी ज्यादा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाला यह देश का पहला उपकेंद्र होगा ; जिसका मुख्य सर्वर रांची में होगा और यह पावर ई-हाउस के नाम से जाना जाएगा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की देन है यह प्रोजेक्ट। बता दे की इस विधुत उपकेंद्र के द्वारा रेलवे को अपने इक्विपमेंट बचाने या यूं कहे कि अपने प्रोटेक्शन के लिए इसी उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाएगी ! इसके अलावा इस उपकेंद्र से 33/ केवी 11/ केवी विद्युत आपूर्ति कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी दी जायेंगी ।

झारखंड सरकार हो या अन्य उपभोक्ता (कमर्शियल) जो डीवीसी की गाइडलाइन और डी वी सी के नियम निर्धारण को पूरा करेंगे उन्हें यहां से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

आपको बता दें कि विगत कुछ माह पहले ही मेढा पंचायत में डी वी सी द्वारा उपकेंद्र के लिए जमीन खाली कराई गई है ; और डीवीसी के पदाधिकारी ने बताया की जल्द ही टर्नेल के लिए भी बाकी की जमीन मेढा पंचायत से लेकर मैथन संपूर्ण जमीन खाली कराई जाएगी जहां कही ग्रामीणों द्वारा जमीन दखल हैं उन्हें नोटिस दिया गया है वो जमीन भी खाली होगी और साथ ही जमीन की घेराबंदी भी की जाएगी।

यह सभी बातें डी वी सी के सीनियर डिवीजन मैनेजर सह डिप्युटी मैनेजर (विद्युत) डीवीसी पार्थ सारथी दास के द्वारा एक शिष्टाचार वार्ता के दौरान बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}