Advertisement
प्रशिक्षण- शिक्षा

एगारकुंड प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुमारधूबी में मंगलवार को स्कूल रूआर 2023 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन !!!

सरबजीत सिंह

धनबाद-कुमारधूबी:- एगारकुंड प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुमारधूबी में मंगलवार को स्कूल रूआर 2023 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में किया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि उप प्रमुख विनोद कुमार दास, जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरेशी, जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी, पंचायत समिति सदस्य मैना बॉउरी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सपन कुमार मंडल, आदि उपस्थित थे ।

कार्यशाला का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके अलावा प्रधानाध्यापक सुचिता टुडू के द्वारा आगंतुक अतिथिगण को बुके सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम के मंच का संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार झा ने किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरसा सपन कुमार मंडल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल रूआर2023 सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है जिसमे बच्चों को स्कूल से जोड़ने की सार्थक मुहिम है हमारे सरकारी स्कूल भी किसी निजी विद्यालय से कम नहीं है यह कार्यशाला बच्चों को स्कूल में उनके नामांकन और शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है स्कूल रूआर 2023 अंतर्गत वर्ष 5 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों का स्कूल में वापस लाना और नियमित अध्यापन कार्य किया जाना है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि 6 जून से 15 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियां का आयोजन होगा ताकि बच्चों का नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित किया जा सके।

समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य वर्ष 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा पूर्ण करना है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा-3 के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि काफी प्रयास के बावजूद ड्रॉपआउट में अपेक्षाकृत प्रगति नजर नहीं आ रही है बच्चों के हित में सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है कार्यक्रम को सुनियोजित और संगठित ढंग से संचालित करने के लिए अभियान के उद्देश्य ,लक्ष्य ,क्रिया, निबंध ,क्रियान्वयन रणनीति और स्पष्ट कार्य योजना बनाई गई है; जो विद्यालय स्तर पर होगी।

इस कार्यशाला में सुनील भगत, दिनेश महतो, योगेश दत्ता,अजीम अंसारी, सागर दरीबा,अब्दुल हफीज, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, उमा चरण महतो,रंजीत कुमार सिंह, कमलेश चौहान, कमलेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार,शशिकांत प्रसाद, विनोद कुमार यादव, धनंजय रावत,राम उचित रजक, विनोद सिंह, सुचिता टूडू ,ताकेश नाथ मिश्र,विनीत कुमार सिंह , रंजीत कुमार वर्मा, ज्योति दत्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, किशोर कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, पवन कुमार करण ,बप्पा गोस्वामी, शंकर सिंह, चंदन मिश्रा, कालीचरण कुमार आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}