लोहरदगा :- बुधवार को लोहरदगा मैना बगीचा शनि मंदिर के समीप युनिक गारमेंट्स शॉप का उद्घाटन राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के जिला धर्मगुरू फूलकेशवर उरांव की अगुवाई में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के सदस्यों द्वारा आदिवासी पराम्परागत डंडाकटा, आदिवासी वेषभूषा रीति-रिवाजों पूजा पाठ के साथ किया गया।
उद्घाटन से पहले *अन्ना आदि प्रार्थना* के साथ किया गया। इसके बाद युनिक गारमेंट्स शॉप का उद्घाटन जिला धर्म गुरू फुलेश्वर उरांव, शॉप की ऑनर सुनिता लकड़ा , पति बुद्धेशवर उरांव, बेटा अनुराग उरांव के संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। युनिक गारमेंट्स शॉप की मालकिन सुनिता लकड़ा ने कहा कि युनिक गारमेंट्स शॉप में पूरा लोहरदगा जिलावासियों के लिए खुशखबरी है कि इस शॉप में कुर्ती लेंगिस, जिन्स पैन्ट, फूलसर्ट, गमछा, लोवर, नाइटसुट, बाबासुट सहित अन्य प्रकार के सभी फैन्सी ड्रेस उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, राष्ट्रीय सचिव सोमे उरांव, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, सचिव पंकज उरांव, महिला प्रवक्ता बिसनी उरांव, महिला जिलाध्यक्ष जयन्ती उरांव, जिला भजन कीर्तन मंडली सुमति उरांव, सक्रियता सदस्य जयन्ती उरांव सहित आस पास के अन्य लोग मौजूद थे।