Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

“अवैध रूप से शराब परिवहन एवं अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार !!!

संजय मिश्रा

“दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल…

बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़:- वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही करनें हेतु कड़े निदेर्श दिए है, जिस पर अमल करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा निम्नलिखित कायर्वाही की गई है:-

01. आरोपी चरण दास मानिकपुरी, पिता स्व. सुखेन दास मानिकपुरी, उम्र 26 साल, साकिन ग्राम पंचायत अमलडीहा, चौकी मारो, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा को पुराना ढाबा लालपुर के पास में घेराबंदी कर रेड कायर्वाही किया, आरोपी ग्राम अमलीडीहा तरफ से मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस, रंग काला से आ रहा था, जिसे रोककर चेक किया गया, जो एक भूरे रंग की बैंग रखा था जिसे चेक करनें पर बैग अंदर 80 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब भरी हुई सीलबंद कुल जुमला 14.400 बल्क लीटर कुल कीमती ₹6400/- एवं मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस रंग काला क्र. सीजी 22 एक्स 5515 को समक्ष गवाहन वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

02. आरोपी अरविन्द दास मानिकपुरी, पिता अमरदास मानिकपुरी, उम्र 24 साल, साकिन वार्ड क्र. 03 बस स्टैण्ड करहीबाजार, चौकी करहीबाजार के मकान अंदर एक लाल सफेद रंग के कपड़ा का बैंग में रखे 105 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. भरी हुई सीलबंद जुमला कुल 18.900 बल्क लीटर कीमती ₹8400/- एवं बिक्री रकम ₹500/- को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कायर्वाही में स.उ.नि. मालिक राम भारद्वाज, प्र.आर. वरूण कुमार साहू, संतकुमार बिंझवार, मिजार् अब्बास अहमद, आरक्षक वेदप्रकाश, खुमान, समीर, मनोज, योगेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}