मुगमा के सहायक विद्युत अभियंता निरंजन कुमार गए रांची और कनीय विधुत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति बनाए गए गिरिडीह जिले में सहायक विद्युत अभियंता !!!
सरबजीत सिंह
धनबाद-मुगमा:- विधुत आपूर्ति विभाग,मुगमा के सह निरसा के (प्रभारी) सहायक विधुत अभियंता निरंजन कुमार का पदस्थापन रांची और कनीय विधुत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति का पदस्थापन गिरिडीह जिले में किया गया है वही कृष्ण देव प्रजापति को पदोन्नति देते हुए कनीय विधुत अभियंता से सहायक विधुत अभियंता बनाया गया हैं ।
वहीं बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यालय पदाधिकारियों और कर्मचारीयों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया । विदाई समारोह में सभी से दोनो पदाधिकारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । वही सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने कहा की इस क्षेत्रवासियों से बहुत गहरा लगाव हो गया है और सभी कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों के द्वारा हमेशा सहयोग मिलता रहा हैं । कनीय अभियंता ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सबको जोहार नमस्कार प्रणाम स्थानांतरण के बाद यहां कार्य करने का अंतिम दिन था।इसलिए आप सभी का आभार व्यक्त करने और आप सभी को धन्यवाद कहने के लिए आया हूं।
आज एक अद्भुत यात्रा का अंत हुआ, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा नहीं।यहाँ के उपभोक्तता बहुत समझदार,मददगार और धैर्यवान है ।सभी प्रकार के विषम परिस्थित आपने हमारी मदद की इसके लिए आपको सभी को धन्यवाद साधुवाद।हमारे द्वारा किसी का कार्य हुआ किसी किसी का नहीं हुआ जो कि कोई ना कोई कारण रहा होगा ।
यहाँ लोडशेडिंग की सुचना देने के लिए एक ग्रुप बनाया गया था ताकि विधुत के कटने की सुचना आप सब को मिल सके कुछ हद तक हम सफल हुए उम्मीद है कि आप सबको ऐसे ही सुचना मिलती रहे और भाविष्य में झारखंड के विधुत व्यवस्था के और सुधार की कामना करते है यदि किसी को मेरी बातों और कार्य आचरण से किसी को ठेस पहुची हो तो मैं सबसे क्षमा मांगता हूँ और आप सबके लिए अच्छे भविष्य की कामना करता हू! इस विदाई समारोह में सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।