“सेठों को बिना अनुमति इमारत खड़ी करनें की छूट, गरीबों से वसुली के लिए कर रहे परशान !!!
संजय मिश्रा
रायगढ़-घरघोड़ा-छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिला क्षेत्र के नगर पंचायत में खुल कर धांधली मचाए जानें का मामला प्रकाश में आया है जहां पर गरीबों को सतानें और कुछ बड़े लोगों से निजी फायदा उठाकर बचानें के आरोप लग रहे हैं, घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा बिना अनुमति के बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर ली गई है, नगर पंचायत इस मामले में अपनीं आँखों पर पट्टी बांध ली है, वहीं गरीबों के घरों में वसूली के लिए बार-बार आते देख जाता है।
नगर पंचायत की दोहरी नीति समझ से परे है, कर्मचारियों को वेतन सिर्फ गरीब मजदूरों के पैसे से भुगतान करनें की मंशा पाले हुए नगर पंचायत अधिकारियों के द्वारा लगभग दो महीनों से कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दिए जानें की सूचना मिली है।नगर पंचायत अधिकारी सिर्फ नाम के ही रह गए हैं, नगर के धन्ना सेठों से लेकर जेबें भरकर उनकी हांथों की कठपुतली बनें हुए है और गरीबों का शोषण करनें में लगे है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे कृत्य के लिए नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के द्वारा अधिकारियों को खुली छूट देनें की बात सामनें आई है।
तस्वीर में दिख रहा तिमंजिला व्यावसायिक काम्प्लेक्स नगर के एक धन्ना सेठ किसी पवन अग्रवाल का बताया जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए नगर पंचायत से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है, अब मामला सामनें आनें के बाद नियमितीकरण की जुगत भिड़ानें में लगे हुए हैं, नगर पंचायत के द्वारा कार्यवाही नहीं करनें से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद हैं, घरघोड़ा नगर पंचायत की कार्यवाही सिर्फ गरीब मजलूमों पर दिखाई देती है।
बहरहाल अब देखनें वालीं बात यह होगी कि खबर के प्रकाशन उपरांत नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा इस अवैध निर्माण पर कोई उचित कार्यवाही किया जाता है या फिर चौखट पर मत्था टेक कर वापस आ जाएंगे, और इसकी कार्यवाही की भरपाई किसी गरीब के झोपड़ी से करवाएंगे।