Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

बलौदाबाजार- पोल्ट्रीफार्म के बदबू से मोहल्ले वासी परेशान…!!!

संजय मिश्रा

“नगरपालिका अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुध, बीमारी फैलने का है आशंका..

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कसडोल में वार्ड क्रमांक 08 बलार रोड ऑक्सफार्ड स्कूल के सामनें की गली में निवास करनें वाले मोहल्लेवासी समीप स्थित पोल्ट्रीफार्म की तीव्र बदबू से परेशान हैं।

इस संबंधित पोल्ट्रीफार्म की स्वहस्ताक्षरित लिखित शिकायत पूर्व में 28 अप्रैल 2023 को आवेदको में मुरारी धीवर, अशोक श्रीवास, मशील भावाल, घासीराम साहू, घासीराम साहू, रामायण विश्वकर्मा, संजय यादव, मनोज साहू, रामायाण यादव एवं भोजराम साहू द्वारा शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कसडोल सह प्रतिलिपि तहसीलदार, एसडीएम तथा पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल को पत्र देकर कार्यवाही करनें के लिए अवगत कराया गया था, जिस पर नगर पालिका अधिकारी कसडोल के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

मोहल्ले वासियों द्वारा एक माह पहले की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होनें से 06 जून को फिर से नगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस थाना कसडोल को आवेदन देकर कार्यवाही करनें की गुहार लगाई गई है।

शासन की उदासीनता के चलते पोल्ट्रीफार्म संचालक का हौसला बुलंद हो चला है, जिससे वार्डवासी काफी परेशान है, मोहल्ले वासियों नें बताया कि पोल्ट्रीफार्म संचालक नें मरी हुई मुर्गियों को रवि साहू के मकान के सामनें खुले में फेंक दिया है, बोलनें पर गाली-गलौज, मारपीट की बात करता है, मुर्गीफार्म से निकलनें वाली तीव्र बदबू से बीमारी फैल सकता है।

मोहल्ले वासियों नें पत्र में लिखा है कि हमारे घर के नजदीक बलार रोड निवासी कमल साहू उर्फ बुठु द्वारा अपनें बाड़ी में पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है, पोल्ट्री फार्म के संचालन से उससे निकलनें वाली तीव्र बदबू से हम मोहल्लेवासी काफी परेशान है तथा हमें स्वास्थ्यगत परेशानी भी हो रही है, पोल्ट्री फार्म संचालक के संबंध में हमारे द्वारा मौखिक रूप से वार्ड पार्षद और अध्यक्ष प्रतिनिधि को बोला गया था, तत्पश्चात हम लोगों नें लिखित आवेदन भी किया है, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नगर पंचायत द्वारा आज तक नहीं किया गया, पोल्ट्री फार्म से वर्तमान में बहुत ही ज्यादा गंदा बदबू आ रहा है, जिससे गंभीर बीमारी फैलनें का भी आशंका है।

इस खबर के प्रकाशन उपरांत देखने वाली बात यह होगी कि अब आगे क्या पोल्ट्री फार्म संचालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही होगा, पोल्ट्रीफॉर्म जिस जगह पर स्थित है क्या उस जगह का विधिवत जांच किया जाएगा, या फिर मोहल्ले वासी अपनी परेशानियों को लेकर इसी तरह दर-बदर ठोकरें खाते रहेंगे।

उपरोक्त विषय पर संबंधित नगरपालिका के उच्च अधिकारी से बयान लेकर खबर पुनः प्रकाशित की जाएगी।

“तब तक बनें रहे हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}