जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति में संविदा आधारित रिक्त पदों पर चयन से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक !!!
सरबजीत सिंह : धनबाद:- उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति में संविदा आधारित रिक्त पदों पर चयन से संबंधित प्रथम मेधा सूची में प्रकाशन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई
।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति अंतर्गत संविदा के आधार पर कुल 5 पदों पर 7 लोगों की नियुक्ति होनी है। जिसके विरुद्ध कुल 139 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूरी करने को निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप मौजूद रहे।