राजनीति
भाजपा ने निकाला चिरकुंडा नगर परिषद से चिरकुंडा शहीद चौक तक मशाल जुलूस !!!
धनबाद : विशेष प्रतिनिधि
धनबाद -चिरकुंडा:- स्थानीय नीति, नियोजन नीति और CTET पास झारखंड के युवाओं को भी राज्य सरकार शिक्षक बहाली में अवसर प्रदान करें, इस मांग को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा, धनबाद ग्रामीण जिला द्वारा जिला अध्यक्ष बंपी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में चिरकुंडा नगर परिषद से चिरकुंडा शहीद चौक तक एक मशाल जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चिरकुंडा नगर परिषद निर्वतमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, गुड्डू सिंह, राज मिश्रा , मिट्ठू गढयान, विकास उपाध्याय , सुशील चंद्रवंशी, अभिमन्यु कुमार , पवन शर्मा , काशी साव, प्रकाश कुश , बुलन बाउरी , संतोष मिश्रा , सुनील पंडित , पप्पू सिंह, श्रीकांत कुमार, शुभम अग्रवाल , सोनू , चंदन रविदास, सिकंदर , मुदस्सर , एजाज , छोटू व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।