पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न !!!
रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह : धनबाद:- उपायुक्त धनबाद संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सरकारी संस्थाओं में अल्ट्रासाउंड स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड स्थापित करने की बात कही।
इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्रों के द्वारा अन्य चिकित्सकों के योगदान एवं मशीनों की सूचना एवं स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही रजिस्ट्रेशन रिनुअल एवं अन्य के संबंध में प्राप्त आवेदन की समीक्षा समिति द्वारा की गई।
मात्री सदन झरिया द्वारा दिए गए रजिस्ट्रेशन हेतु नया आवेदन पर उपायुक्त ने स्वीकृति प्रदान की। वही गोविंदपुर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा दिए गए रिनुअल हेतु आवेदन को अस्वीकृत करते हुए लाइसेंस को निलंबित किया गया। इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए गोविंदपुर डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
पल्स डायग्नोस्टिक एवं इमेजिंग सेंटर द्वारा स्थान परिवर्तन को लेकर एक आवेदन दिया गया है। इस आवेदन पर उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, डॉक्टर विकास कुमार राणा, आरके श्रीवास्तव व अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।