लवन चौकी हुआ अब लवन थाना में परिवर्तित…!!
कई वर्षों से लवन को थाना बनाने की हो रही थी मांग...
छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : श्री संजय मिश्रा (स्टेट ब्युरो चिफ): बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के नगर पंचायत भवन में लगातार क्षेत्रों के लोगों के द्वारा लवन थाना की मांग हो रही थी मगर लवन चौकी के रूप में ही विद्यमान था, लेकिन आज लवन क्योंकि अब थाने के रूप में परिवर्तित हो गई है और यह क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय बन गया है क्योंकि लवन चौकी होने के कारण जीरो से नंबरी बनाने के लिए कसडोल थाना जाना पड़ता था और कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लवन चौकी आता था, लवन क्षेत्र मे बहुत सारे ग्राम पंचायत आते थे और लगभग 70 गांव आता है, और अब पूर्णत: थाना बन जाने के बाद स्वयं के संचालन से सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे।
लवन क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लवन थाने का घोषणा या बन जाने की बात लगभग 2015 के आसपास ही हो गई थी, लेकिन अभी तक यह नहीं बन पाया था मगर अब आज का दिवस बहुत ही खास दिन रहा जिसमें लवन चौकी से लवन थाना में परिवर्तित हो गया और अब छेत्र के जितने भी थाना संबंधी कार्य है वहां लवन थाना बनने से दर्ज हो जाएंगे और उनका निराकरण हो जाएगा।
लवन थाना के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दास, गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल, लवन थाना प्रभारी उमेश वर्मा, नगर पंचायत लवन अध्यक्ष मीना बार्वे के साथ पूरे पुलिस थाना स्टाफ नगरीय क्षेत्र के निवासी, वरिष्ठ नागरिक गण के साथ पत्रकार भी शामिल रहे।