Advertisement
महाराष्ट्र

वाशिम- 15 से 17 मई – कृषि प्रसंस्करण उद्योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन !!!

स्वलांबी सतत उद्यमिता विकास अभियान !!

नासिक-  यादव माली :  वाशिम- स्वलांबी सतत उद्यमिता विकास अभियान के तहत 15 से 17 मई के बीच तीन दिवसीय कृषि उत्पादन प्रशिक्षण विद्यालय का आयोजन आकांक्षी कृषक युवा एवं कृषि पर आधारित महिलाओं के लिए किया गया तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को आयोजक द्वारा आमंत्रित किया गया है ।

इसके बारे में अधिक जानकारी यह है कि आज के आधुनिक युग में, कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की भारी मांग है, उद्यमिता उद्यमी एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महाराष्ट्र और धरती धन ग्राम विकास संस्था की संयुक्त पहल है।

संस्था की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें मसाला पाउडर तैयार करने, हल्दी और दाल तैयार करने, अनाज ग्रेड पैकिंग, मूल्यवर्धन, फल ​​प्रसंस्करण और सेवा उद्योग आदि की जानकारी दी जाएगी।

सब्जी प्रसंस्करण उद्योग और उद्योग में अवसर रोजगार सृजन हेतु जिला उद्योग केन्द्र कृषि विभाग एवं नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिसमें क्लस्टर आधार अनुदान, खाद्य प्रक्रिया पंजीयन प्रमाण पत्र, विशेषज्ञ प्रशिक्षक एवं सम्यक मसाला क्लस्टर के मुख्य प्रवर्तक संतोष दाभाडे ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र शामिल हैं।

प्राचार्य विलास खिलारे रत्नदीप कांबले, बीईएसीआई के संस्थापक अध्यक्ष मिलिंद सावंत, हाईटेक एग्रो प्रोड्यूसर ग्रुप के निदेशक मार्गदर्शन करेंगे।

वाशिम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने के लिए समन्वयक से संपर्क करें। : 

  1. सुनील कांबले-मोबाइल-9145262747, 9049598230
  2. जयनील खिलारे मो.9823723501, 976386 0221 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}