Advertisement
प्रेरणा/बधाईयां

छत्तीसगढ़-बहतराई के किसान गंगा राम को मिला अपना स्वरोजगार…!!!

डबरी बना मछली पालन का केंद्र... !!

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा :  छत्तीसगढ़ प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर जिला में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे डबरी से किसानों की जिंदगी ही बदल गई है, किसान खेती-किसानी के साथ ही साथ मछली पालन में आगे बढ़ रहे है।

कभी खेती तक सीमित रहनें वाले ये किसान मछली पालन की सम्पूर्ण जानकारी ले रहे है और अपने क्षेत्र से ही अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है।

जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत बहतराई के किसान गंगा राम कौशिक पूर्व में खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पास स्वयं की अतिरिक्त भूमि थी, जो कि बंजर होने के साथ अनुपयोगी थी।

गंगा राम कौशिक बताते हैं कि वे अपने परिवार के भविष्य के लिए बहुत ही चिंतित थे, अपनी समस्याओं को उन्होंने रोजगार सहायक से साझा किया, रोजगार सहायक ने उन्हें अपनी बंजर भूमि पर मनरेगा के तहत डबरी निर्माण करवाने की सलाह दी।\

गंगा राम कौशिक नें अपनी भूमि पर मनरेगा के तहत डबरी निर्माण के लिए आवेदन दिया, स्वीकृत मिलने के पश्चात उनकी भूमि पर डबरी का निर्माण कराया गया, डबरी बन जाने के बाद अब वे उसमें मछली पालन का व्यवसाय कर रहे है।

गंगाराम कौशिक नें बताया कि डबरी निर्माण होने जाने से मछली पालन करने के साथ ही, खेतों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का संचय भी जाता है, वे पानी का उपयोग डबरी के आस-पास सब्जी लगाकर उन्हें सिंचाई के लिए कर रहे है, मनरेगा योजना से उन्हें एक स्थायी रोजगार मिला है, आज उनकी डबरी मछली पालन का केंद्र बन गई है, परिवार की चिंता से अब वे पूरी तरह से मुक्त है।

गंगा राम कौशिक मनरेगा योजना की प्रशंसा करते हुए उनके भविष्य को संवारे के लिए शासन का आभार व्यक्त किया।मनरेगा नें संवारी जिले के किसानों का भविष्य…!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}