पानी तथा विस्थापन की समस्या को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच वार्ता !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

कतरास :- 6/10 में पानी तथा विस्थापन की समस्या को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सह असंगठित मजदूर नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मुदीडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न हुई जिसमें प्रबंधन ने पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर चोरी हुए पाइप को जोड़कर पीटवाटर की आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया साथ ही तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से टैंकर से 6/10 के ग्रामीणों को जलापूर्ति करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी ने दिया साथ ही 6/10 बस्ती के विस्थापन को लेकर भी शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा,कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार तथा ग्रामीण की तरफ से कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह,अनिता देवी,सैया आलम,रजनी देवी,शोभा देवी,बिंदु देवी,कौशल्या देवी,चुन्नी देवी,मीना देवी,मैरून खातून,विनय कुमार,रीना देवी,पूजा देवी,रंजय सिंह,सरस्वती देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।