प्रशिक्षण- शिक्षा
महिला स्वयं सहायता समूह को सूक्ष्म कौशल उद्यमिता विकास (MSDP) प्रशिक्षण !!!
महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया !!
नासिक-ब्यूरो (श्री यादव माली- ब्यूरो चिफ) : महिला आर्थिक विकास के अंतर्गत माविम सहयोगी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जलगाँव के सरपंच साहब, उप सरपंच कर्मचारी और महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ उपस्थित थे ।
प्रत्येक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यान प्रशिक्षण दिया गया, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए और महिलाओं को मसाला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।