Advertisement
महाराष्ट्र

भारत में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं में गुटखा और चरस के सेवन की बढ़ती लत-Report

नासिक और मालेगांव में एक जागरूकता शिविर

Nashik-Bureau (Mr. Yadav Mali- ब्युरो चिफ)  :  धन्वंतरि नशामुक्ति केंद्र द्वारा संचालित धन्वंतरि सेवाभावी संस्था की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण एवं व्यसन से व्यक्ति व शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, व्यसन से घर को होने वाले नुकसान, पत्नी, बच्चों पर प्रभाव, समाज में बदनामी, शराब, गांजा युक्त दवा से होने वाली कैंसर की बीमारी और वर्तमान में भारत में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं में गुटखा और चरस के सेवन की बढ़ती लत पर बस स्टेशन नासिक और मालेगांव में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त करने का वादा किया गया।

जागरूकता संस्थान के गजानन धेरे (काउंसलर) एवं स्वास्थ्य जांच शिविर एवं संस्थान के सुमित सूर्यवंशी, अर्जुन काले (प्रोजेक्ट मैनेजर), यादव माली (प्रबंधक), सोमनाथ गायकवाड़ संदीप सोनवणे, ज्ञानेश्वर मोरे, यशपाल धागे, सतीश फिरंगवाड़ आशाबैयन माली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}