
10 नवंबर सन 2023 रात्रि 8:00 बजे धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिंहा के दिशा निर्देश पर रेलवे ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। टिकट चेकिंग अभियान को टिकट चेकिंग दल के साथ कार्य रुप दिया सहायक वाणिज्य प्रबंधक विजय कुमार गोंड़, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रुद्रा नंद झा, मुख्य टिकट निरीक्षक शंभुनाथ झा, सतिश कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव और सहायक टिकट निरीक्षक कुमार गौरव ने।