Sankranti-News
महुदा में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी-एक की मौत !!!
मिथिलेश पांडे : प्रतिनिधि
महुदा के मुचरियाडीह में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी।इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये।
स्थानीय लोगो ने आनन फानन में जख्मी हालत में पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया।जहाँ अस्पताल ले जाने के क्रम में ईस्ट बसूरिया के युवक रोहित महतो की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।