धनबाद में वेंडर दिवस के अवसर पर धनबाद फुटपाथ विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन को सौप 9 सूत्री मांग पत्र किया रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि


धनबाद:-धनबाद में वेंडर दिवस को लेकर फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च कर जिला प्रशासन को नो सूत्री मांग पत्र सौंपा और रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन के जरिए नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान संघ के सदस्य एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे वही फुट पथ दुकानदार विक्रेता संघ के अध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि 2014 वेंडर एक्ट जो वेंडर के लिए भारत सरकार ने बनाया उस एक्ट के तहत निगम नगर निगम कहीं भी काम नहीं कर रही है स्ट्रीट वेंडर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
और सरकारी पैसे की लूट मची हुई है, नगर निगम वेंडर जॉन दो जगह बनाई है मगर वहां आज भी दुकानदार जाने चाहते हैं वही फुटपाथ रोजी रोटी उपार्जन संघ के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार ने कहा कि नगर निगम झरिया में और धनबाद कोहिनूर मैदान में फूट पाठ दुकानदारों के लिए वेल्डिंग जोन बना तो दिया है मगर वहां पर दुकानदार जाना नहीं चाहते हम लोगों ने रास्ता की मांग किया है ताकि दुकानदार वहां पर अपना दुकान लगा सके इसके साथ ही नगर निगम फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई करती है और के समान को जप्त कर अपने साथ ले जाती है जिसका फुटपाथ संघों ने विरोध किया है।

 
				 
					 
					

 
					 
					 
						












