जन दर्शन- विकास
खलारी स्टेशन के पास ROB एवं राय स्टेशन के पास RUB की आधारशिला रखी गई |
ललन कुमार : प्रतिनिधि


माननीय सांसद संजय सेठ एवं माननीय विधायक समरी लाल द्वारा खलारी स्टेशन के पास फाटक सं. 8/A/T के पास ROB एवं राय स्टेशन के पास फाटक सं. 2/B/T के पास RUB की आधारशिला रखी गई |
ट्रैफिक के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए ROB रोड समपार फाटक के बदले रेलवे ट्रैक के ऊपर से दिया जाने वाला रास्ता है और RUB रोड समपार फाटक के बदले रेलवे ट्रैक के नीचे से दिया जाने वाला रास्ता है। ROB और RUB से ट्रेनों के निर्बाध आवाजाही के साथ- साथ संरक्षा में वृद्धि होगी |











