Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

पुणे में गणेशोत्सव के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी !!!

पुणे - प्रतिनिधि

पुणे-महाराष्ट्र :  पुणे  में गणेशोत्सव के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करने के लिए आरोपी 12 सितंबर को तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन पर एक साथ मिले। इसके बाद वह 14 सितंबर को हटिया एक्सप्रेस से पुणे आये. इसके बाद उन्होंने हडपसर, येरवडा, विश्रामबाग, फरासखाना, बंडगार्डन, स्वारगेट और अन्य पुलिस थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन चुराए। जांच टीम ने आरोपियों से चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया है और 16 लाख कीमत के 52 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके, पुलिस निरीक्षक विश्वास डागले, संदीप शिवले, सहायक पुलिस निरीक्षक विजयकुमार शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश शिंदे, पुलिस आयुक्त सुशील लोनकर, संदीप राठौड़, समीर पांडुले, सचिन जाधव के मार्गदर्शन में की गई। प्रशांत दुधल, निखिल पवार। , अनिरुद्ध सोनावणे प्रशांत टोंपे, अजीत मदाने, मनोज सुरवसे की टीम द्वारा।

गणपति विसर्जन जुलूस को सुरक्षित और समय पर पूरा कराने के लिए पुलिस ने अहम फैसला लिया है. पुणे पुलिस ने गणेश मंडलों और ढोल-ताशा दस्तों को केवल तीन चौराहों बेलबाग, उम्ब्रया गणपति (ओमेन) और तिलक चौक पर बजाने की अनुमति दी है। मंडल इन तीन वर्गों में केवल दस मिनट ही खेल सकेंगे।

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि विसर्जन रूट पर टीमों को रुकने की इजाजत नहीं होगी । विसर्जन जुलूस के दौरान स्पीकर व लेजर लाइट लगाने वालों पर केस दर्ज किया जायेगा. पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}