Advertisement
जन दर्शन- विकास

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक अवैध कट को बंद करने व डिवाइडर की हाइट बढ़ाने का निर्णय !!!

धनबाद: विशेष-प्रतिनिधि

धनबाद:- उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में देर शाम समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक लगभग 50 अवैध कट को बंद करने एवं सड़क पर बने डिवाइडर की हाइट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।साथ ही आठ लेन सड़क पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध, झरिया के कतरास मोड़ से डी-नोबिली स्कूल तक, झरिया बाजार, सिटी सेंटर, बैंक मोड़ में अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान कोयला लोडेड ट्रक को तिरपाल से ढंकने, हाईवा सहित अन्य भारी वाहनों के कागजात की नियमित रूप से जांच करने, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने, टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्शा) एवं ऑटो रिक्शा के रूट निर्धारण के लिए समिति बनाकर बैठक करने, शहर के विभिन्न विद्यालयों के पास विद्यालय शुरू होने एवं विद्यालय समाप्त होने के समय उत्पन्न यातायात समस्या का समाधान करने, तोपचांची एवं मानटांड में विद्यालय अवधि के दौरान सड़क पर बेरिकेडिंग लगाने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने धनबाद बोकारो रोड तथा राजगंज महुदा रोड के जंक्शन पॉइंट पर दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचएआइ को निर्देशित किया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने गुड सेमेरिटन एवं गोल्डन आवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने वाले या वालों को ₹2000 से ₹5000 तक का नगद पुरस्कार देने का प्रावधान है।

इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि  नितिन भट्ट, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि वसंत महतो, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि मनोज मालाकार, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि कुमार महतो के अलावा स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड, एनएचएआइ, आरसीडी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}