Advertisement
जन दर्शन- विकास

चिरकुंडा- जे के आर आर उच्च विद्यालय में मेरा माटी मेरा देश और अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन !!!

धनबाद-विशेष : प्रतिनिधि

धनबाद-चिरकुंडा:- देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से धनबाद जिले के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जे के आर आर प्लस टू उच्च विद्यालय में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात झंडातोलन के साथ हुई इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश पढ़ा गया और साथ ही सभी गण्यमान लोगो द्वारा फलदार वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

वही धनबाद जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने मेरा माटी मेरा देश के साथ-साथ अमृत कलश यात्रा के द्वारा वीरों को नमन किया और एक भारत एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए शुरू हुई अमृत कलश यात्रा को कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार और नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन के माध्यम से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के शहीद चौक से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा जो कि भारत सरकार अमृत वाटिका बनाएगी दिल्ली में उनको समर्पित किया।

साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए संपूर्ण जिलावासियों से आग्रह किया कि सभी राष्ट्रीय ध्वज अपने दुकान और मकान पर निश्चित रूप से फहराए और इस अमृत कलश यात्रा में एक दूसरे को राष्ट्रीय ध्वज समर्पित करें जिससे सभी लोग अपने घर दुकान पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा सकें।

इसके अलावा चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश एक प्रेरणा देती है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी हमारे वीर सिपाही ने किस तरह देश के लिए बलिदान दिया उनको नमन करते हैं और साथ ही क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हैं कि 13 तारीख से 15 तारीख तक अपने अपने घर में तिरंगा जरूर लहराए।

वही इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के साथ-साथ चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारीगण, कर्मचारीगण के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण,और साथ में प्रोफेसर अरुण कुमार, इरफ़ान अहमद खान, पवन शर्मा, अभिमन्यु कुमार, सोनू पासवान,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}