Advertisement
समाजसेवी व संस्थाये

सरना समुदाय के जिला युवा समिति लोहरदगा ने रक्तदान महादान रक्तदान शिविर का आयोजन किया !!!

लोहरदगा - प्रतिनिधि

लोहरदगा : – गुरुवार को लोहरदगा वीर शिवाचौक एम जी रोड झखरा कुम्बा में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा के बैनर तले आदिवासी सरना समुदाय के जिला युवा समिति लोहरदगा ने रक्तदान महादान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का अगुवाई जिला युवा समिति के संरक्षक संतोष उरांव, जिलाध्यक्ष मनीष मुण्डा, सचिव ज्ञान मुण्डा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहरदगा सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव थे। इस शिविर को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि धीरे-धीरे आदिवासी समाज के लोग इसका महत्व को समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल और लोग भी आगे आयेंगे।

आज हमारे आने वाला पीढ़ी के युवाओं के लिए बहुत बड़ा गर्व की बात है और इस रक्तदान महादान शिविर में हमेशा बढ़ चढ़ कर भागीदारी लें। उन्होंने ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम उन लोगों को जागरूक करें जो इसके महत्व के बारे नहीं जानते हैं। रक्तदान करने से किसी दूसरे का जीवन कैसे बचता है और जीवनदान देते हैं।

“आज हमारे आने वाला पीढ़ी के युवाओं के लिए बहुत बड़ा गर्व की बात है: अनिल उरांव”

रक्तदान महादान है इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच जाती है। मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा जिला युवा समिति के संरक्षक संतोष उरांव ने कहा कि यह रक्तदान महादान रक्तदान शिविर का आयोजन में आदिवासी समाज के युवा पीढ़ी का प्रथम कार्यक्रम है। अब हमारा आदिवासी समाज के लोग भी रक्तदान शिविर का आयोजन करके हमेशा लोगों को जागरूक करेंगी।

इस शिविर में 28 यूनिट ब्लड दान किया गया। इस शिविर में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा के कार्यकर्ता बिरसा उरांव, जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, जिला धर्म गुरु फूलकेशवर उरांव, फूलदेव भगत, रामजीत उरांव, महिला जागरूकता जिलाध्यक्ष जयंती उरांव, बिरनी उरांव, महासचिव विक्रम उरांव , सहसचिव रवि नारायण महली, रामलाल उरांव, कोषाध्यक्ष सुबोध उरांव, सजीत उरांव, लोहरदगा सदर अस्पताल के ब्लाड विभाग की स्वास्थ्य टीम डॉ बार्णवाल, उमेश प्रसाद, सदाम अंसारी, सरिता सोरेन, सफाली सोरेन सहित भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}