Advertisement
छत्तीसगढ़

बिजली कर्माचारियों को लोगों की परेशानियों का नहीं है कोई परवाह…!!!

संजय मिश्रा

सरगांव-मुंगेली : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुंगेली जिला अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 06 की लाईट (बिजली) इस भीषण गर्मी के समय में भी 18 घंटों से बंद है, जिसमें प्रभावित हुए 05 से 06 वार्ड में सुधार कार्य चालू होनें के बाद 22 से 24 घंटों में बिजली आनें की संभावना है, जिम्मेदारी तो जिम्मेदारी होती है, यहां के कुछ कर्मचारी मानवता भी दिखाते नहीं दिखे, जहां पर काफी रात तक लोग अपनीं समस्याओं को लेकर विभाग के सभी कर्मचारियों को फोन लगाते रहे लेकिन कोई भी कर्मचारी फोन रिसीव नहीं किया, वहीं जब विभाग की टोल फ्री नंबर 1912 पर काल करनें से भी कोई समाधान नहीं मिला तो मानों लोगों की आस टूट गई, जैसे-तैसे रात गुजरी, सुबह आफिस टाईम में जब लोगों नें ए.ई. छाया जिनस से सहयोग और रात भर किसी भी कर्मचारी के द्वारा फोन नहीं उठानें की बात बताई तो उनके द्वारा बात करनें से भी इनकार कर दिया गया, पर जे.ए.ई. रूपान राणा की कोशिश से यह देर शाम तक लगनें की बात बताई गई।

शाम 05:00 बजे के करीब सभी दुखी लोगों का ग़ुस्सा तब दिखा जब एक जिम्मेदार कर्मचारी नें काम लगानें से पहले ही अपनें छुट्टी का आवेदन सभी दुखी जनता के सामनें ही लिख दिया, जिसमें प्रभावित वार्ड के पार्षद रामखेलावन साहू के साथ वार्ड क्रमांक 06, वार्ड क्रमांक 04, वार्ड क्रमांक 03, वार्ड क्रमांक 02 और वार्ड क्रमांक 05 के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जहां पर जे.ए.ई. की कोशिश से लोगों पर सहयोग की भावना दिखी, वहीं छुट्टी के आवेदक से लोग काफी नाराज़ नजर आए, वार्ड पार्षद द्वारा आगे शिकायत की बात कही गई।

समाचार प्रकाशन तक कार्य चालू होनें में लोगों में शान्ति का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}