Advertisement
जन दर्शन- विकास

झारखंड विधानसभा कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की बैठक

रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह : धनबाद:- धनबाद परिसदन भवन में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ झारखंड विधानसभा कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह विधायक बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र समीर कुमार महंती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभागवार उनके विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर की जानकारी ली गयी। जहां समिति के सदस्य समीर कुमार महंती के द्वारा कहा गया कि सभी विभागीय पदाधिकारी अपने प्रश्नों को सही ढंग से पढ़ लें एवं समिति को लिखित में एवं सटीक उत्तर उपलब्ध कराएं।

समिति ने ग्रामीण विकास विभाग, कृषि और पशुपालन, श्रम नियोजन, सहकारिता, प्रदूषण नियंत्रण, स्कूली शिक्षा खनन नगर निगम, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, खेलकूद, उद्योग, समाज कल्याण, कल्याण, भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल सहित कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

साथ ही कार्यों की समीक्षा भी की गई एवं माननीय सदस्य द्वारा आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया गया।बैठक में उपरोक्त के अलावा डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु पांडेय, सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती कुमार झा, श्री खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, डीएसपी मुख्यालय-2 अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}