Advertisement
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 90 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में…

सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन

रायगढ़छत्तीसगढ़-(Mr. Sanjay Mishra-स्टेट ब्युरो चिफ)  : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन के सहयोग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ शहरी एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में रायगढ़ के नंदबाग मैरीज गार्डन में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न समाज के 90 जोड़ों नें शादी कर अपनें दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे रीति अनुसार बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं महापौर श्रीमती जानकी काटजू उपस्थित रहीं।
उन्होंने नवदम्पत्तियों को उन्हें सुखद वैवाहिक जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नें कहा कि सामूहिक कन्या विवाह के माध्यम से वैवाहिक आयोजनों में मितव्ययता को बढ़ावा देनें के साथ नवदंपत्ति को आगामी जीवन के लिए सहयोग प्रदान करनें की पहल की जाती है।इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होनें वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होनें वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है।

जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन में रोकथाम हो सके।महापौर श्रीमती जानकी काटजू नें कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।इस अवसर पर सभी जोड़ों को जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल द्वारा उपहार में राशि दी गई।

लॉयनेस क्लब दिव्य ऊर्जा के द्वारा ब्यूटिशियन्स की व्यवस्था की गई थी, दिव्य शक्ति समूह द्वारा दीवाल घड़ी, टिल्लू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वॉटर बॉटल सेट, रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर रायगढ़ द्वारा बेडशीट सेट, लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन द्वारा लेडीज पर्स, शंकर लाल अग्रवाल द्वारा क्राकरी सेट एवं श्रीमती कांता अग्रवाल द्वारा कंगन सेट प्रदाय किया गया।

इसी तरह विभाग की ओर से सभी नवदम्पत्तियों को मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, हाथ घड़ी, घर गृहस्थी की सामग्री जैसे बर्तन, कपड़े, आलमीरा, घड़ी इत्यादि दिए गए।इस मौके पर शंकर अग्रवाल, मनोरंजन नायक, श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता नायक, महिला बाल विकास अधिकारी अतुल दाण्डेकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.के.जाटवार, परियोजना अधिकारी नितेन रंजन बेहरा, श्रीमती हरिप्रिया पटेल और श्रीमती रमोला रानी राय सहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी व नव विवाहित दंपत्तियों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}