Advertisement
झारखण्ड

चिरकुंडा नगर निकाय चुनाव 2026: पहले दिन 43 नामांकन पत्रों की बिक्री

सरबजीत सिंह

धनबाद-चिरकुंडा: नगर पालिका आम निर्वाचन–2026 के तहत चिरकुंडा नगर परिषद में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पहले ही दिन कुल 43 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिससे क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड पार्षद पद के लिए 37 तथा अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन पत्र जारी किए गए।

निर्वाची पदाधिकारी एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (आपूर्ति), धनबाद जियाउल अंसारी ने बताया कि वार्ड पार्षदों के लिए चार अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं, जिससे प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पूरी तरह उपलब्ध है और नियमानुसार उम्मीदवारों एवं संबंधित पक्षों को प्रदान की जाएगी। प्रशासन की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

चुनावी व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा, रजत माणिक बाखला ने बताया कि सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। चिरकुंडा अंचल निरीक्षक फागु होरो के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीपीओ ने कहा कि कार्यालय परिसर में केवल पहचान पत्रधारी कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा इंद्रलाल ओहदार, अंचल अधिकारी निरसा विक्रम आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड मधु कुमारी, अंचल अधिकारी एगारकुंड कृष्ण कुमार मरांडी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। चिरकुंडा में नामांकन की शुरुआती भीड़ यह संकेत दे रही है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}