माध्यमिक व इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन सख्त, कदाचार-मुक्त परीक्षा हेतु दिए गए दिशा-निर्देश
सरबजीत सिंह

धनबाद:आगामी 3 फरवरी से प्रारंभ होने वाली माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को कदाचार-मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से न्यू टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने की, जबकि सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्लासरूम, डेस्क-बेंच, शौचालयों की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पंखे, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही प्रश्न-पत्रों के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की जांच, स्ट्रांग रूम का दंडाधिकारियों के साथ निरीक्षण, समय पर प्रश्न-पत्रों की आपूर्ति एवं परीक्षा समाप्ति के बाद सुरक्षित जमा कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोटी-सी लापरवाही भी किसी छात्र के भविष्य को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सभी संबंधित कर्मी आपसी समन्वय से कार्य करें।
सिटी एसपी ने परीक्षार्थियों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने, अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने, परीक्षा केंद्रों की पूर्व जांच तथा मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया।
बैठक में संसाधनों के समुचित उपयोग, टाइम मैनेजमेंट, निर्धारित सीटिंग प्लान के अनुसार बैठाने, वीडियोग्राफी, उपस्थिति पत्रक संधारण तथा समय पर प्रश्न-पत्र वितरण जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
माध्यमिक परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक प्रातः 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। माध्यमिक परीक्षा प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा सादी उत्तर पुस्तिका में आयोजित की जाएगी।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीआरडीबी निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।












