Advertisement
Sankranti-News

मधुलिका स्वीट्स ने क्यों बंद किए धनबाद के आउटलेट? मालिक का बड़ा बयान

संपादकीय

धनबाद: जिले की लोकप्रिय मिठाई श्रृंखला मधुलिका स्वीट्स ने अचानक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी पांच आउटलेट बंद करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद से मिठाई प्रेमियों और ग्राहकों में निराशा का माहौल है।

कंपनी के मालिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “धनबाद में बिजनेस करना अब बेहद मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ती लागत, बदलती ग्राहक मांग और स्थानीय परिस्थितियों ने व्यापार को प्रभावित किया है। ऐसे हालात में आउटलेट्स को जारी रखना घाटे का सौदा साबित हो रहा था।”

मधुलिका स्वीट्स के आउटलेट्स शहर के अलग-अलग इलाकों में फैले हुए थे और त्योहारों से लेकर शादियों तक हर मौके पर यहां से मिठाइयों की बड़ी डिमांड रहती थी। अचानक बंद होने से ग्राहकों को झटका लगा है, वहीं स्थानीय कर्मचारियों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है।

व्यापार जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि मधुलिका स्वीट्स जैसी बड़ी ब्रांड का आउटलेट बंद करना इस बात का संकेत है कि धनबाद में रिटेल और फूड सेक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब देखना होगा कि कंपनी भविष्य में फिर से धनबाद में वापसी करती है या पूरी तरह इस बाजार से बाहर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}