धुले: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत में गिरावट, खरीदारी के लिए उमड़े नागरिक
शहाजहान अत्तार - राज्य प्रमुख - महाराष्ट्र

धुले: हिंदू संस्कृति में साढ़े तीन प्रमुख शुभ मुहूर्तों में शामिल अक्षय तृतीया का पर्व बुधवार को धुले शहर में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर नागरिकों में सोना खरीदने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की उल्लेखनीय भीड़ उमड़ी रही।
इस दिन सोने का भाव 96,200 रुपये प्रति तोला रहा, जिस पर तीन प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (GST) भी लागू किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि पर चल रहे सोने के दामों में बुधवार को 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे खरीदारों को राहत मिली। नागरिकों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए आभूषणों की खरीदारी की और इसे शुभ मुहूर्त में तब्दील किया।
धुले के वरिष्ठ जौहरी अजय नाशिक्कर ने बताया, “सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब सभी आभूषण हॉलमार्क प्रमाणित होते हैं, जिससे उपभोक्ताओं का सरकार तथा आभूषणों की गुणवत्ता पर विश्वास और मजबूत हुआ है।”