धुले में भव्य हिंदू नववर्ष स्वागत जुलूस निकला
शहाजहान अत्तार - राज्य प्रमुख - महाराष्ट्र

धुले:- चैत्र शुद्ध प्रतिपदा, अर्थात् गुड़ी पड़वा के अवसर पर, विश्व हिंदू परिषद की ओर से धुले शहर में हिंदू नववर्ष स्वागत जुलूस निकाला गया। यह जुलूस खानदेश कुलस्वामिनी एकवीरा देवी के मंदिर से प्रारंभ हुआ। संत एकनाथ महाराज के बारहवें वंशज भूषण महाराज गोसावी की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज और भगवान रामचंद्र-विट्ठल-रुक्मिणी के सजीव दृश्य प्रस्तुत किए गए।
धुले शहर के विभिन्न हिस्सों से प्रारंभ हुए इस जुलूस का अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद शोभा बच्चन, विधायक अनूप अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चौधरी, डॉ. सुशील महाजन, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन बंग, महापौर जयश्री अहिरराव, प्रतिभा चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष, साथ ही समस्त हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।