Advertisement
प्रेरणा/बधाईयां

चार्टर्ड अकाउंटंट की कडी परीक्षा मे आयेशा मणेर ने पाई बडी सफलता

जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ

पुणे : चार्टर्ड अकाउंटंट जैसी मुश्कील परीक्षा, जिसेमे पास होना अपने आप मे एक बडी कामयाबी होती है। नोव्हेंबर 2024 मे हुई इस परीक्षा के नतीजे आज परीक्षा महामंडळ के तरफसे जाहीर किये गये।

सातारा जिल्हे के वरिष्ठ विधिज्ञ ऍड श्री ताहेर मणेर की बेटी और निडको कॉर्पोरेशन नवी दिल्ली के एक्झिक्युटिव्ह डायरेक्टर श्री जावेद अत्तार की भांजी कु आयेशा ताहेर मणेर ने सिर्फ 22 साल की आयु मे अपने पहले ही प्रयास मे चार्टर्ड अकाउंटंट बनने के अपनी मंझील को विशेष श्रेणी मे पार किया है।

इस मोके पर सातारा के सांसद छत्रपती श्री उदयनराजे भोसले ने उनका पुरे परिवार को मिलकर अभिनंदन किया और आयेशा को अपनी अगली करियर के लिए शुभेच्छा दि है। कु आयेशा का पूणे के डी वाय पाटील हॉस्पिटल के मशहूर ऑर्गन ट्रान्सप्लांट विशेषज्ञ डॉ असिर तांबोळी ने भी अभिनंदन किया है वह उनकी कझिन सिस्टर है।

अत्तार मनियार जमात पुणे (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष नसिरभाई अत्तार ने भी उनका अभिनंदन करते हुए कहा के बहोत जलदी ही पुरी बिरादरी के जानीबसे पुणे मे चार्टर्ड अकौंटन्ट आयेशा का भव्य सत्कार समारोह जेष्ठ समाजसेवक और शिक्षण महर्षी श्री पी ए इनामदार सहाब की उपस्थिती मे किया जायेगा, जो हमारे उभरते हुए नयी पिढी को ऊर्जा देगा। सन 2002 मे जन्मी सिर्फ 22 साल की सबसे कम उमर की चार्टर्ड अकौंटन्ट बनी है।

अपने शैक्षणिक जीवन की सभी पारिया सबमे टॉप रहकर पुरी करनेवाली आयेशा ने सुप्रसिद्ध मोना स्कुल से दसवी टॉप करने के बाद पिछे मुडकर देखा ही नही, सातारा के धनंजय राव गाडगीळ वाणिज्य कॉलेज मे पदवी लेकर मे.एस. इ. मेहता चार्टर्ड अकौंटन्ट कन्सल्टंट के श्री मेहुल मेहता के मार्गदर्शन मे यह बडी सफलता पाई है। सातारा और समुचे महाराष्ट्र राज्य के सभी स्तर के मान्यवर उनका अभिनंदन कर रहे है और उनके अगले सफर के लिए शुभ कामना दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}