झारखण्ड
अमित शाह ने झारखंड के देवघर में इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी
Ranchi-Deoghar (एएनआई के सौजन्य से): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचे और इफको ग्राउंड में इफको नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास किया। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाह ने अपने झारखंड दौरे की शुरुआत की.

अमित साह ने कहा- जामताड़ा और देवघर साइबर क्राइम के हब बन गए हैं। लेकिन (सीएम) हेमंत सोरेन ने भारत सरकार की हर मदद को नज़रअंदाज़ कर दिया है. 2024 में हम सभी 14 सीटें जीतेंगे, और विधानसभा चुनाव भी पूर्ण बहुमत से जीतेंगे ।
इस केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।












