झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दुमका में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
Ranchi : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया। आगामी 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में झंडोतोलन कर परेड गार्ड का सलामी लेंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के सामने आयोजित होने वाले परेड का आज फाइनल रिहर्सल किया गया।
समारोह को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राजभवन से राज्यपाल का कारकेड जिस रास्ते गुजरेगा, उसकी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गयी है। वहीं कल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इसके अतिरिक्त शहर कई रास्तों की यातायात को डाइवर्ट किया गया है।बता दें, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच रहे हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के अतिरिक्त सीएम 25 जनवरी को 32 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा।