
सोलापूर : महाराष्ट्र के सोलापूर लोकसभा चुनाव कांग्रेस के उमीदवार विधायक प्रणिती शिंदे के प्रचार के लिये कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सोलापूर में चुनाव प्रचार किया । इस वक्त मंच पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले आदी मान्यवर उपस्थित थे ।
इस वक्त संबोतीत करते हुये- राहुल गांधी ने कहा हमे देश का संविधान बचाना है ! इस लिये हमे इकट्ठा रहना जरुरी है। ये सब को मालूम है की – देश में जितना धन है वो सिर्फ 22 लोगो कें पास है कांग्रेस के सरकार ने 24 बार किसानो का कर्ज माफ किया ! मगर ये सरकार ने क्या किया – ना ही फसल का दाम है ना ही कोई नियोजन ।
हमारी सरकार आने पार महिलाओं के लिये योजना बनकर उनके विकास करने वाले है ,इस वक्त राहुल ने अलग अलग मुद्दे को लेकरं प्रधान मंत्री मोदी पर बडी टिपण्णी की !
हमारी सरकार आने पर किसानो का कर्ज माफ करके बेरोजगार के हाथ को जरूर काम देंगे।