Advertisement
जन दर्शन- विकास

निरसा में क्राइम की रोकथाम के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन !!!

सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व

निरसा:-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के कार्यालय में साइबर क्राइम से संबंधित एक समीक्षा बैठक और ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया जिसमे रतन मणिक बाखला ने मीडिया को बताया कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारे अनुमंडल क्षेत्र में भी साइबर क्रिमिनल अपने पांव पसार रहे हैं इस पर हम लोग के द्वारा बेहतर कार्य कैसे किया जा सकता है इस संदर्भ में सभी थाना क्षेत्र ,ओपी क्षेत्र के पदाधिकारियों को बुलाया गया है साथ ही आम जनता के लिए साइबर अवेयरनेस चलाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित और सचेत रहें !

और साथ ही जो हमारा पुलिस का काम है जो कि साइबर अपराधों पर नजर रखने का और उन्हें गिरफ्त में लेने के लिए हम लोग कैसे तैयार हो सकते हैं उसी के लिए एक समीक्षा बैठक और ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है ताकि साइबर क्राइम पे लगाम लगाई जा सके! वहीं ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक साइबर, सुमित सौरभ लकड़ा ने कहा कि लोगों को किसी चीज का झांसा दिया जाए या डराया जाता है तो वह सतर्क रहें किसी भी झांसे में न आए ! वहीं उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ साइबर धोखादडी होती हैं तो वो तुरंत साइबर नंबर 1930 पर सूचना दे सकता है ! वही इस मौके पर मनजीत कुमार निरसा थाना, नीतीश कुमार गल्फरबाडी,योगेंद्र कुमार एमपीएल, राजीव प्रकाश कालूबथान ,प्रभात रंजन राय पंचेत, लालजी उरांव चिरकुंडा, आकृष्ट कुमार मैथन, पंकज कुमार कुमारडूबी उपस्थित हुए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}