Sankranti-News
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव; हमले में देशमुख घायल
जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ
नागपुर- विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होते ही नागपुर में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव की घटना सामने आई है। खबर है कि इस पथराव में अनिल देशमुख घायल हो गये हैं। माना जा रहा है कि यह हमला काटोल में हुआ है।
ऐसा लगता है कि इस हमले में देशमुख के सिर पर चोट लगी है और वह खून से लथपथ हैं। विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के कुछ ही घंटों के भीतर हुई इस घटना से हर तरफ काफी तनाव है। घटना काटोल विधानसभा क्षेत्र के बेलफाटा के पास हुई। देशमुख एक मीटिंग से लौट रहे थे तभी उनकी कार पर पथराव किया गया। देशमुख का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।