नॉर्थ वेस्ट दिल्ली:- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में पीठ परिषद आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी किराड़ी मंडल दिल्ली के द्वारा आज अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर आमला पेड़ के नीचे मां धात्री की पूजा अर्चना समस्त आनंद वाहिनी के द्वारा किया जा रहा है l पूजा के पश्चात मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा के प्रांगण में ब्राह्मण भोजना किया जहां है l
किराड़ी शाखा के अध्यक सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि आज के दिन का महत्व यह है कि चंद्र मां के आभा मंडल से निकला हुआ किरण जब आमला के सखा या पत्तो से मिलन करती है तो वो अमृत माना जाता है l इस लिए आज का भोजन अमला पेड़ के नीचे करना चाहिए l
वही संस्था से पवन नारायण झा, परितोष मिश्रा, मनोज झा, रमेश झा, सरोज मिश्रा आदि ने मिल जुल कर भोजन बनाया और सभी संस्था के लोग यह मिल कर प्रसाद ग्रहण किया l संस्था की और से अनिल मिश्रा,संजय चौधरी, भोगी लाल कर्ण और भगवान मिश्रा आदि लोग मौजूद थे l