दिल्ली:- नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुवात हो गई है l मां दुर्गा की पूजा आराधना पूरे धूम धाम से पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है l वही इस साल मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति इंदर एनक्लेव फेस 2 में 34वें दुर्गा पूजनोत्सव का अयोजन हर्षों उल्लास से किया जा रहा है l दिल्ली में यह एक मात्र ऐसा स्थल है जहा वैदिक पद्दति एवं मैथिलि रीति रिवाज के साथ मां जगदंबा की पूजा आराधना की जाती है l
प्रतिदिन पुजनोंउपरांत भव्य आरती होती है, समिति के आचार्य घूरन मिश्रा जी ने विधि विधान से पूजा आराधना के साथ मां का आवाहन कर मां जगत जननी जगदम्बा की पूजा आरंभ किया l आचार्य जी ने कहा कि दुर्गा मां अलग अलग रूप में जगत कल्याण हेतु प्रकट होती है और पाप को नास करती है l
यहां नित्य मैथिलि रीति रिवाज से पूजा के बाद दैनिक आरती होती है l आरती के उपरांत मां के अलग अलग रूप में कन्या भोजन मंदिर प्रांगण में कराया जाता है । संस्था के अध्यक्ष संजय झा जी ने कहा कि वर्ष 1991 में एक छोटे से भूमि पर समिति के संस्थापक सदस्यों द्वारा जो की मुख्यतः मिथिलांचल एवम पूर्वांचल से आए थे लोगो ने यहां पर दुर्गा पूजा की स्थापना कि और आज यह पूजा इतना भव्य रूप में है की पूरे दिल्ली से लोग यहां पर पूजा देखने आते है l
उधर महासचिव मुकेश झा ने पूजा समिति द्वारा किए गया कार्य के बारे में जानकारी दी की हर वर्ष के भाती इस बार भी श्रद्धालु के लिए उचित सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्था किया गया है l इन्दर इन्क्लेव में ज्यादर लोग मिथिलांचल से है और वो लोग इस पूजा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है l
वही उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि रोज यहां पर भजन संध्या का भी अयोजन किया जाता है l लोक गायिका जुली झा, रवि मिश्रा जी ने साय काल दिया बाती के समय माता की परंपरागत मैथिलि गोसावानिक भजन गा कर समा बांध दिया l वही संस्था के सचिव रामउदार ठाकुर कोषाधक्ष्य इंद्र नारायण झा ने समस्त समाज को इस पूजा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया l