निरसा क्षेत्र में अवैध लॉटरी बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
निरसा:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के मैथन स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई।
बता दे कि वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के द्वारा एक टीम का गठन कर अवैध रूप से लॉटरी बेचने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर उन पर विधिवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ; वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निरसा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध लॉटरी पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है ।
इसी के मद्देनजर चिरकुंडा थाना अंतर्गत जूनकुदर फाटक स्थित अशरफ अली अंसारी के पान दुकान में अवैध रूप से लॉटरी बेचने की सूचना पुलिस प्रशासन को लगातार मिल रही थी ; इसी आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजक मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
वहीं टीम के द्वारा दिनांक 04/07/2024 को समय करीब 14:30 बजे जूनकुदर फाटक स्थित अशरफ अली अंसारी के पान दुकान में विधिवत तौर पर छापामारी की गई ; वहीं अशरफ अली अंसारी के द्वारा अपनी पान दुकान के निकट की अंडा दुकान में छुपा कर रखे गए नागालैंड प्रिंट की अवैध लॉटरी टिकट 6 बंडल (231 टिकट) के साथ-साथ ओप्पो कंपनी का मोबाइल सेट (जिसमें अवैध लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री की विवरण लिखा हुआ था) जप्त किया गया , साथ ही ₹700 नगद भी बरामद किया गया।
वहीं अशरफ अली अंसारी ,उम्र – 31 वर्ष ,जो जूनकुदर फाटक ब्रह्मस्थान का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में चिरकुंडा थाना कांड संख्या – 159/24 दिनांक 04/07/24 ,धारा- 319(2)/318 (4) बीएनएस एवं धारा- 7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम 1998 दर्ज की गई।
वहीं इस छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ पुoअoनिo लालजीत उरांव,निरंजन कुमार सिंह,सoअoनिo वीरेंद्र वाडा,सुरेश सिंह, आरक्षित – 326 अरुण कुमार मेहता के साथ-साथ चिरकुंडा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।