धनबाद – वनस्थली नागरिक समिति, वनस्थली कॉलोनी- भुईफोड़ द्वारा विकास कार्य !!!
विशेष संवाददाता-धनबाद
भुईफोड़-धनबाद :- 8 जून 2024 दिन शनिवार को वनस्थली नागरिक समिति, वनस्थली कॉलोनी भुईफोड़ के कुछ सदस्यों ने कॉलोनी के मुख्य सड़क और नाली की समस्याओं से माननीय नगर आयुक्त रवि राज शर्मा धनवाद नगर निगम को पत्र सौंप कर अवगत कराया। साथ ही साथ सड़क जर्जर होने के कारण स्कूटी मोटर साइकिल चलाने के समय कभी- कभी दुर्घटना होती है।
जहाँ-तहाँ नाली खुली होने की बजह से बराबर बरसात के पानी से जाम हो जाता है और बराबर दुर्गध होता है। देखा जाय तो स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी अच्छा नहीं है। नगर आयुक्त ने नागरिक समिति के सदस्यों को भरोसा दिये कि मुख्य सड़क और नाली का निर्माण करवा दिया जाएगा।
मुख्य रूप से वनस्चली कॉलोनी के सुभेंदु कुमार वर्णवाल सचिव सक्रिय रहने के कारण कॉलोनी में विकास कार्यो गति दी जा रही है । इनके साथ शंकर पाण्डेय तपन दास, देवाशीष दास, आनन्द कुमार प्रकाश रंजन सक्रिय सदस्य के रूप में उपस्थित रहे ।