जन दर्शन- विकास
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
धनबाद:- लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, फर्स्ट टाइम वोटर्स एवं युवा वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए कौशल विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल आशीष कुमार द्वारा तोपचांची के मोसाइक मेगा स्कील सेंटर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कौशल विकास केंद्र के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं विजेता प्रतिभागियों को केंद्र प्रबंधक मो इमरान ने सम्मानित किया गया। साथ ही वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल ने केंद्र के सभी कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।